गुरुग्राम: एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत महिला ने अपने टीम लीडर पर कंपनी में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत महिला थाना में की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी गरिमा सिंह ने बताया आरोपित को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है।
पीड़िता ने इससे पहले आरोपी की शिकायत अपनी कंपनी प्रबंधन को दी थी लेकिन कंपनी प्रबंधन ने आंतरिक जांच में आरोपी को क्लीन चिट दे दी इसके बाद महिला अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि टीम लीडर आठ महीने तक काम के बहाने उस पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ करता रहा। महिला के विरोध करने पर वह नौकरी से निकालने की धमकी देता था।
Comments
Post a Comment