शिल्पा शेट्टी शानदार फिगर की मालकिन हैं। इस वजह से उनके ऊपर सभी कपड़े जबरदस्त लगते हैं। इस बात को शायद यह अदाकारा भी काफी अच्छे से जानती है, तभी तो वह भी आउटफिट्स को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करने में पीछे नहीं रहती हैं। हालांकि, हर बार यह एक्सपेरिमेंट सफल ही हो ऐसा जरूरी नहीं है। एक बार ऐसा करना शिल्पा के लिए जबरदस्त ट्रोलिंग की वजह बन चुका है।
शिल्पा शेट्टी एक बार जब अपने बेटे के साथ स्पॉट की गईं, तो उनका अवतार देख लोगों के दिमाग में मानो शॉर्ट सर्किट सा हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी कि यह स्टाइलिश अदाकारा इतना बड़ा फैशन ब्लंडर करेगी।
शिल्पा इस दौरान ब्लैक कलर का कुर्ता पहनी दिखी थी, जिस पर कलरफुल प्रिंट था। राउंड नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव्स के इस कुर्ते की फिटिंग भी बेहद शानदार थी, जो शिल्पा के फिगर को हाईलाइट कर रही थी।
एक बार को तो लगा कि उन्होंने शायद न्यूड कलर की लेगिंग्स पहनी हो, लेकिन जैसे ही लोगों को अहसास हुआ कि ऐक्ट्रेस ने वाकई में नीचे कोई सलवार या पैंट्स नहीं पहनी थी, तो उन्होंने उन्हें ट्रोल करने में देर नहीं लगाई।
ट्रोल्स ने तरह-तरह के कॉमेंट्स कर शिल्पा का मजाक उड़ाया था। किसी ने लिखा था, 'लगता है मैडम कुछ ज्यादा ही जल्दी में थीं', तो किसी ने कॉमेंट किया था 'ये तो सलवार पहनना ही भूल गई'।
शिल्पा शेट्टी एक बार जब अपने बेटे के साथ स्पॉट की गईं, तो उनका अवतार देख लोगों के दिमाग में मानो शॉर्ट सर्किट सा हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी कि यह स्टाइलिश अदाकारा इतना बड़ा फैशन ब्लंडर करेगी।
शिल्पा इस दौरान ब्लैक कलर का कुर्ता पहनी दिखी थी, जिस पर कलरफुल प्रिंट था। राउंड नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव्स के इस कुर्ते की फिटिंग भी बेहद शानदार थी, जो शिल्पा के फिगर को हाईलाइट कर रही थी।
एक बार को तो लगा कि उन्होंने शायद न्यूड कलर की लेगिंग्स पहनी हो, लेकिन जैसे ही लोगों को अहसास हुआ कि ऐक्ट्रेस ने वाकई में नीचे कोई सलवार या पैंट्स नहीं पहनी थी, तो उन्होंने उन्हें ट्रोल करने में देर नहीं लगाई।
ट्रोल्स ने तरह-तरह के कॉमेंट्स कर शिल्पा का मजाक उड़ाया था। किसी ने लिखा था, 'लगता है मैडम कुछ ज्यादा ही जल्दी में थीं', तो किसी ने कॉमेंट किया था 'ये तो सलवार पहनना ही भूल गई'।
Comments
Post a Comment