दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में एक लाउंज (विश्रामस्थल) के 42 वर्षीय महाप्रबंधक और उसके 37 वर्षीय सहकर्मी पर कार्यस्थल पर एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है। पीड़ित महिला ने मंगलवार को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय पीड़िता दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-तीन स्थित लाउंज में खाद्य और पेय पदार्थ सहायक के रूप में कार्यरत थी। इस लाउंज का महाप्रबंधक और एक अन्य सहकर्मी उसका कथित उत्पीड़न किया करते थे और उसे धमकी देते थे कि यदि उसने इसके खिलाफ आवाज उठाई, तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने उनका विरोध किया तो उसको नौकरी से निकाल दिया गया। पुलिस उपायुक्त राजीव राजन ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एयरपोर्ट के इस लाउंज के संचालन का जिम्मा एक निजी कंपनी के पास था।
Comments
Post a Comment