उत्तर प्रदेश में अपराध ने इतने पैर जमा लिए है की दिन प्रति दिन नए-नए मामले सामने आ रहे है। इससे पहले लखीमपुर खीरी में दरिंदों ने एक नाबालिग दलित लड़की के साथ वहशीपन की हदें पार कर दीं। शौच के लिए घर से बाहर गई 13 साल की छात्रा के साथ न सिर्फ बदमाशों ने गैंगरेप किया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दीं। दोनों आरोपियों को पहले ही धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अब गोरखपुर में दरिदों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। यहां के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसडी में 17 वर्षीय दलित लड़की से रेप किया गया है। आरोपियों ने सिगरेट से उस नाबालिग के शरीर को कई जगह जला दिया है और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता के माता-पिता मजदूरी करते हैं और अपना गुजारा करते है। पीड़िता के पिता ने बताया कि शनिवार की रात 8 बजे के आस-पास लड़की अपने घर के सामने स्थित हैंड पंप पर पानी भरने गई थी। तभी वहां अर्जुन निषाद नाम का आदमी अपने एक अज्ञात साथी के साथ बाइक से आता है और मेरी लड़की का मुंह दबाकर उसे उठा ले जाता है।
इसके बाद घरवालों ने लड़की को आस -पास की जगह ढूंढना शुरू किया, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। रविवार सुबह कुछ लोगों ने लड़की को डेहरीभार के पास देखा। लोगों ने उससे घटना के बारे में पूछा सूचना पाकर लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंचे. नाबालिग ने इसके बाद पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।
उधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को गोला के अस्पताल लेकर गई, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद से विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है।
Comments
Post a Comment