धनवापुर फाटक कि रेलवे लाइन के आस -पास शुक्रवार सुबह एक हादसे में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक ने कान में ईयरफोन लगाए हुए गाने सुनते हुए पटरी के साथ-साथ चल रहा था। मालगाड़ी के ड्राइवर ने काफी देर तक हॉर्न दिया, लेकिन गाने के चलते वह सुन नहीं सका और ट्रेन की चपेट में आ गया।
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे यह हादसा हुआ। लक्ष्मण विहार कॉलोनी निवासी 21 साल का अवनीश धनवापुर फाटक के पास सैर करने गया। वह ट्रेन की पटियों के साथ-साथ सैर कर रहा था। कान में ईयरफोन लगाकर वह तेज आवाज में गाने भी सुन रहा था। तभी दिल्ली की ओर से मालगाड़ी आई। लोको पायलट ने युवक को देखकर हॉर्न भी बजाया लेकिन ईयरफोन व गाने की तेज आवाज के चलते युवक सुन नहीं सका और मालगाड़ी की चपेट में आ गया।
इस हादसे की सारी सूचना कंट्रोल रूम में दी गई तो जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक छात्र के परिजन व पिता शैलेंद्र भी यहां आए। पिता ने शक जताया कि किसी ने बेटे को ट्रेन की ओर धक्का दिया। जीआरपी थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें युवक को धक्का देने की आशंका को डॉक्टरों ने गलत करार कर दिया। पुलिस ने मौके से टूटा हुआ मोबाइल व ईयरफोन भी वहां से बरामद कर लिया है।
जीआरपी थाना एसएचओ एसआई परमानंद ने बताया कि सावधानी बरतते हुए पटरियों के आस-पास जीआरपी ने गश्त बढ़ा दी ताकि किसी और के साथ भविष्य में ऐसी घटना न हो । ईयरफोन के चलते युवक को हॉर्न सुनाई नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
👌
ReplyDelete